6 लाख में सात फेरे!

दुल्हे ने लगाई बोली, दुल्हन ताकती रही बारात

दरअसल प्रॉपर्टी डीलिंग कमीशन एजेंट ने अपनी बीस वर्षीय बेटी का रिश्ता चार महीने पहले भिंड के युवक से तय किया था. बेटी के मंगेतर ने दहेज में चार लाख रुपये मांगे. लड़की पक्ष के अनुसार लड़के ने लगुन सगाई पर रकम कैश में देने की शर्त रखी. पिछले दिनों लगुन सगाई पर उन्होंने शर्त के मुताबिक, चार लाख रुपये दे दिए.

 
 
Don't Miss