दाह-संस्कार में मौसम बना अड़चन

मौसम ने रोका शवों के दाह-संस्कार का काम

खराब मौसम ने शवों के दाह संस्कार और केदारनाथ घाटी से मलबे को हटाने के काम को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसके अतिरिक्त 200 से अधिक अलग-थलग पड़े गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम प्रभावित हुआ है, जहां लोगों ने अपने मकान खो दिए हैं और गंभीर खाद्यान्न की किल्लत का सामना कर रहे हैं. यद्यपि विभिन्न विभागों से लेकर विशेषज्ञों का 200 सदस्यीय दल पहले ही केदारनाथ मंदिर से मलबे को हटाने और सड़ रहे शवों को ठिकाने लगाने के काम को तेज करने के काम में जुटा हुआ है लेकिन उन्हें अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है, क्योंकि घाटी में एक सप्ताह से अधिक के समय में सतह पर दिखे सिर्फ 59 शवों का अब तक दाह संस्कार किया गया है.

 
 
Don't Miss