भोपाल में गिद्ध प्रजनन संस्थान शीघ्र

Photos: भोपाल में दो माह में शुरू होगा गिद्ध प्रजनन संस्थान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के केरवा डैम क्षेत्र स्थित मेंडोरा गांव में देश का तीसरा गिद्ध प्रजनन संस्थान अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो जाएगा. इसके पहले अब तक दो केन्द्र दक्षिण भारत और हरियाणा में हैं. सस्थान में शुरुआत में गिद्धों के करीब 25 जोड़े भोपाल लाए जाएंगे. इसका पूरा काम मुंबई की बंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) के वैज्ञानिकों द्वारा देखा जाएगा. भोपाल में गिद्ध प्रजनन केंद्र स्थापित करने के लिए रविवार को चार सदस्यीय दल मुंबई से भोपाल आया. इसमें जूलॉजी सोसाइटी ऑफ लंदन के लिस मास्टन, जेनेनिया, बाब ब्लासन और डॉक्टर वीके माथुर शामिल थे. इन्होंने भोपाल आकर करीब एक घंटे तक मेंडोरा और बड़े तालाब किनारे स्थलों का भ्रमण किया. इसके बाद सभी ने आपस में चर्चा की.

 
 
Don't Miss