किसानों की मदद करेंगे वरुण गांधी

 सिंगूर के किसानों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे वरुण गांधी

भाजपा नेता वरुण गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह वर्ष 2006 भूमि आंदोलन के दौरान मुआवजे के चेक नहीं लेने वाले लेकिन अब यह इच्छा रखने वाले किसानों को कानूनी मदद की व्यवस्था करेंगे. गांधी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सिंगूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘किसानों ने मुझसे कहा कि अगर वे चाहेंगे भी और अगर वे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे तो उन्हें मुआवजे के चेक नहीं मिलेंगे.’’ तृणमूल कांग्रेस के वर्ष 2008 भूमि आंदोलन के बाद टाटा नैनो परियोजना वर्ष 2008 में यहां से हट गई थी. इसी आंदोलन को ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल की सत्ता में आने का कारण माना जाता है.

 
 
Don't Miss