देहरादून में बारिश जारी, राहत कार्य में दिक्कतें

उत्तराखंड में अब भी चार हजार लोग फंसे, देहरादून में बारिश जारी

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से 25 हजार को पैदल ही बाहर निकाला गया जबकि 8000 को हेलीकॉप्टर से निकाला गया. करीब 2715 लोगों को निकालने के लिए सेना के 13 विमानों ने करीब 600 उड़ानें भरीं और 24 टन खाद्यान्न, ईंधन, दवाएं, कम्बल और राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई’’

 
 
Don't Miss