देहरादून में बारिश जारी, राहत कार्य में दिक्कतें

उत्तराखंड में अब भी चार हजार लोग फंसे, देहरादून में बारिश जारी

उत्तराखंड में अब भी करीब चार हजार लोग बचाव के इंतजार में दिन-रात काट रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लोग बद्रीनाथ और हर्षिल में फंसे हैं. बचाव और राहत का काम जारी है लेकिन देहरादून में बारिश शुरू होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने में मुश्किलें आ रही हैं. बारिश के कारण अलग-अलग इलाकों से आई राहत और बचाव सामग्री भी पीड़ितों को पहुंचाने में दिक्कतें आ रही है. बताया जा रहा है कि करीब 3500 लोग राहत के इंतजार में हैं. सेना ने विज्ञप्ति जारी कर रहा है कि हर्षिल से 500 लोगों को हवाई मार्ग से और बद्रीनाथ से 800 लोगों को निकाला जा चुका है.

 
 
Don't Miss