- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- कब थमेगा मौसम का कहर, खतरे में हजारों लोग

मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने देहरादून में कहा कि हालांकि, बारिश होने के कारण राहत प्रयास प्रभावित हुए है और चमोली जिले और गंगोत्री घाटी समेत अन्य स्थानों से करीब 1000 तीर्थयात्रियों को ही निकाला जा सका. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ से 164 तीर्थयात्रियों को निकाला गया जबकि हर्सिल, मनेरी और भटवारी से 830 लोगों को निकाला गया.
Don't Miss