कब थमेगा मौसम का कहर, खतरे में हजारों लोग

उत्तराखंड में कब थमेगा मौसम का कहर, खतरे में अब भी हजारों लोग

सेना और राहत एजेंसियां मिलकर उत्तराखंड में बचाव कार्य का काम बड़े पैमाने पर चला रही हैं लेकिन बद्रीनाथ में अभी भी सात हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. मौसम की आंख मिचौली और कई जगहों पर सड़क जाम हो जाने से लोगों को सुरक्षित निकालने और पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं. जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है बद्रीनाथ में फंसे लोगों की घबराहट भी बढ़ती जा रही है क्योंकि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने मंगलवार से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं पिछले हफ्ते आई प्रलयंकारी बारिश में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग ने अपनी ताजा जानकारी में कहा, ‘अगले 72 घंटे के दौरान उत्तराखंड में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी जो 25 सेंटीमीटर तक हो सकती है.’

 
 
Don't Miss