अगले 48 घंटे भारी, कब खत्म होगा पीड़ितों का संघर्ष

उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी, कब खत्म होगा हजारों पीड़ितों का संघर्ष

उत्तराखंड में एक ओर अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी है वहीं दूसरी तरफ अब भी सात हजार लोग मदद की आस में बैठे है. राज्य सरकार ने अबतक 822 लोगों के मरने की पुष्टि की है. बारिश के वजह से सोमवार से ही राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों के बीच लोगों को निकाला जा रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अभी भी दो दिन तक यही स्थिति बनी रहेगी. गौरतलब है कि मंगलवार को रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में भारी बारिश से हुए भूस्खलन से बचाव कार्य बुरी तरह से प्रभावित रहा. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण सेना को बचाव कार्य रोकना पड़ा था. कहा जा रहा है कि अगर बुधवार से मौसम ठीक रहा तो फंसे लोगों तो निकालने में दो से तीन दिन और लगेंगे. वहीं बाढ़ प्रभावित केदारनाथ और आसपास के इलाकों में सेना का राहत और बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

 
 
Don't Miss