बारिश से उत्तराखंड में भारी तबाही

PICS: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड, ढहे मकान, 40 की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों में अचानक आई बाढ़ से व्यापक तबाही के बीच 40 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 घायल हो गए वहीं 160 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में भारी बारिश जारी रहने से सात लोग लापता हैं वहीं एक हेलीकॉप्टर और चार वाहन पानी में बह गए. उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुई है जबकि चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. देहरादून में तीन और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति के मरने की खबर है. रूद्रप्रयाग जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई है और कई मकान, मंदिर, होटल, रेस्ट हाउस और वाणिज्यिक एवं रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गए. रूद्रप्रयाग में 73 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ़ में 60, उत्तरकाशी में 19, देहरादून में 10 और टिहरी एवं बागेर में एक एक मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.

 
 
Don't Miss