उत्तराखंड पर मंडरा रहा है खतरा

उत्तराखंड पर भारी बारिश से मंडरा रहा है खतरा, अब भी फंसे 500 लोग

भारी तबाही से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद चौकसी बरतने वाले हैं. मौसम विभाग ने दक्षिणी उत्तराखंड में बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस चेतावनी से दक्षिणी उत्तराखंड में रहने वाले लोग काफी सहमे हुए है. बुधवार को भी देहरादून में बादल छाए हुए हैं, गुप्तकाशी में रुक-रुककर बारिश हो रही है. उत्तरकाशी में भी आसमान साफ नहीं है, वहीं पौड़ी में देर रात से ही बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक इन दिनों रोजाना 7 से 14 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इस चेतावनी ने उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों की दिक्कतें और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच और छह जुलाई को यदि जोरदार बारिश हुई तो दक्षिणी उत्तराखंड के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा के साथ-साथ पश्चिमी यूपी में भी आफत आ सकती है.

 
 
Don't Miss