Photos: उजड़ गये गांव, श्मशान हो गईं सड़कें

Photos: उत्तराखंड आपदा में उजड़ गये गांव के गांव, उनके पास न छत है न अन्न के दाने

उत्तराखंड आपदा में हजारों यात्री तो फंसे ही सैकड़ों गांव तबाह हो गए. सड़क-पुल टूट गये. घरों का नामोनिशान न रहा. अब इनके पास न छत है, न खाने के लिए अन्न के दाने. केदारनाथ और रास्ते में फंसे यात्रियों और शवों को निकालने के बाद शासन के सामने अब इस घाटी के लोगों को भुखमरी से बचाने की चुनौती है. यह चुनौती दिनोदिन बढ़ती जा रही है. पूरी घाटी में जरूरी चीजों की सख्त कमी हो गयी है और आने वाले कुछ दिनों तक जरूरी चीजों के यहां पहुंचने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. सड़क और पुल टूट जाने से सैकड़ों गांवों में लोग मुसीबत में हैं. बीते दस दिनों से उनका संपर्क विभिन्न कस्बों और जिला मुख्यालयों से नहीं हो पा रहा है. इन गांवों में अनाज का संकट पैदा हो गया है. खास बात तो यह है कि हादसे के शिकार स्थानीय नागरिकों और उनके हुए नुकसान की सुध लेने वाला कोई नही है.

 
 
Don't Miss