फिर भारी बारिश के संकट में उत्तराखंड, बचाव कार्य जारी

आपदा से जूझते उत्तराखंड को मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

आपदा से जूझते उत्तराखंड को मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि खासकर पांच और छह जुलाई को भारी बारिश होगी. ये चेतावनी दक्षिण उत्तराखंज के नैनीताल, ऊधंमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी जारी की गई है. वहीं अब भी वहां फंसे लोग घर जाने की राह देख रहे है. मंगलवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए हुए है. बचाव और राहत कार्य जारी है. अभी भी पांच सौ लोगों को सुरक्षित निकालने की चुनौती बनी हुई है. मंगलवार को बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के बद्रीनाथ में फंसे करीब 150 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही यहां तीर्थयात्रियों का बचाव अभियान समाप्त हो गया लेकिन खाद्यान्न की कमी से जूझ रहे राज्य के दूर दराज के 170 गांवों में राहत सामग्री पहुंचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. शवों को मलबे से बाहर निकालने और उनका अंतिम संस्कार करने का कार्य प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है क्योंकि पिछले दो दिनों में वहां किसी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. अभी तक केवल 36 शवों का ही अंतिम संस्कार किया जा सका है. चमोली जि़ला मजिस्ट्रेट एस ए मुरगेसन ने कहा, ‘‘बद्रीनाथ धाम में फंसे सभी यात्री बाहर निकाल लिए गए हैं. अब कुछ स्थानीय और नेपाली श्रमिक वहां हैं. यदि मौसम साफ रहा तो उन्हें शाम तक बाहर निकाल लिया जाएगा’’. उन्होंने बताया कि इलाके में सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बना हुआ है.

 
 
Don't Miss