बोधगया हमला: सुराग देने वाले को 10 लाख ईनाम

PICS: बोधगया हमले में NIA ने दर्ज की तीन FIR, सुराग देने वाले को 10 लाख ईनाम

बोधगया में धमाके की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपे जाने के बाद इस सिलसिले में तीन एफआईआर दर्ज हुई है. पहली एफआईआर मंदिर प्रंबंधकारी समिति के कर्मचारी राजेंद्र यादव ने करवाई है जो उस वक्त डयूटी पर तैनात थे. दूसरी एफआईआर तेरगा मोनेस्ट्री के थापा लांबा ने दर्ज करवाई है. वहीं तीसरी एफआईआर बोधगया थाने के इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार ने करवाई है जिसमें 80 फीट की बुद्ध की मुर्ति के पास जो धमाका हुआ और जो बम डिफ्यूज किया गया, इसके बारे में लिखा गया है. बोधगया धमाकों की जांच कर रही एनआईए ने सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमाकों की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की थी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को देने का भी अनुरोध केंद्रीय गृहमंत्री से किया है.

 
 
Don't Miss