अनूठी कठपुतलियों की अनोखी कहानी

 कबाड़ से भी बनती है मनोरंजन करने वाली कठपुतलियां

अनुरूपा कहती हैं, ‘‘यह किसी पटकथा पर आधारित नहीं है. हालांकि इसमें बोतलों से पैदा की गई कुछ ध्वनियां व नृत्य के कुछ अंश हो सकते हैं. लेकिन यह मुख्यत: कागज के नीचे हलचल से पैदा आवाज पर ही आधारित है. हमारे कई सदस्य प्रशिक्षित नतृक हैं इसलिए हर मूवमेंट का नृत्य निर्देशन सावधानीपूर्वक किया गया है. यह सहज रूप से उन दृश्यों के बारे में है जो कि दर्शक देख सकें.

 
 
Don't Miss