जानिए क्यों हुई दो मेंढ़कों की अनोखी शादी

PICS: नागपुर में बारिश के लिए अनोखी मान्यता, कराई दो मेंढ़कों की शादी

आज भी भारत के कई गांव अजीबोगरीब मान्यताओं के बंधंन में फंसे है. शायद यहीं कारण है कि ऐसी अनोखी शादी देखने को मिलती है. ताजा मामला, महाराष्ट्र के नागपुर का है जहां दो मेंढ़कों की अनोखी शादी कराई गई है. इन मेंढ़कों को सजाया गया, फूल-माला पहनाई गई और धूमधाम से इनकी शादी रचाई गई. ये सब गांव के लोगों ने इस विश्वास में किया कि इससे 'बारिश के देवताओं' को खुश मिलेगी और वे बारिश कर देंगे. किसानों के एक संगठन 'विदर्भ किसान समिति' ने नागपुर के रामेश्वरी स्थित शीतला माता मंदिर में इन दो मेढ़कों की शादी बड़ी धूमधाम से कराई. और उन्होंने बताया कि इससे जल्द और अच्छी बारिश होगी. इस इलाके के किसानों का मानना है कि मेढ़कों की शादी कराने से बारिश के देवता खुश होते हैं और बारिश जल्दी और अच्छी होती है.

 
 
Don't Miss