हाइड्रोसिफैलस बीमारी से पीड़ित है ये बच्ची

PICS:हाइड्रोसिफैलस बीमारी से पीड़ित त्रिपुरा की बच्ची का होगा मुफ्त इलाज

त्रिपुरा में हाइड्रोसिफैलस नाम बीमारी से पीड़ित एक बच्ची का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा. 18 माह की रूना बेगम त्रिपुरा के एक सुदूरवर्ती गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती है. हाइड्रोसिफैलस नाम इस बीमारी के तहत मस्तिष्क में सेरीब्रोस्पाइनल द्रव भर जाने से सिर फूल जाता है. उसके गरीब माता-पिता उसकी इस बीमारी का इलाज कराने में अक्षम थे क्योंकि इसका ऑपरेशन करना होगा जिसपर काफी खर्च आएगा. उसे राहत देते हुए फोर्टिस समूह ने उसकी जांच करने में मदद की सोमवार को पेशकश की और कहा कि वे आगे की जांच के लिए लड़की को यहां लाने का प्रयास करेंगे. फोर्टिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम लड़की को यहां लाने का प्रयास कर रहे हैं. क्या इलाज किया जाएगा इसपर फैसला क्लिनिकल और अन्य जांच करने के बाद ही किया जा सकता है. उसके लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ होगा उसे हम करेंगे’’

 
 
Don't Miss