...और ऐसे बची लोगों की जान

 समुद्री तूफान पायलिन: ...और ऐसे बची लोगों की जान

ओडिशा में चक्रवात फैलिन से निपटने की तैयारी और समय पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से कई लोगों की जान बच गई. जंबू ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अरिंदम मंडल ने कहा कि तूफान ने यहां तट को प्रभावित नहीं किया लेकिन हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी जिससे कई लोगों की मौत हो सकती थी. मंडल ने कहा कि लोगों को आश्रय स्थलों, पंचायत इमारतों और अधिक ऊंचाई पर स्थित स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाकर कई लोगों की जान बचा ली गई. जिला कलेक्टर निरंजन नायक ने कहा, ‘‘समुद्र के निकट होने के कारण करीब 150 गांवों को बड़ा खतरा था. चक्रवात से पूर्व 11 अक्टूबर को तड़के 62,000 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.’’

 
 
Don't Miss