सखियों का अनूठा मेला

 उदयपुर में सखियों का अनूठा मेला, 115 वर्ष पहले हुई थी शुरुआत

राजस्थान के उदयपुर में साल में एक बार एक अनोखा मेला लगता है, जिसमें पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होता है. विश्व में लगने वाला यह अनोखा मेला है जो सिर्फ उदयपुर में ही आयोजित किया जाता है. मेवाड़ में सैंकड़ों वर्षों से सावन महीने में लगने वाले इस मेले को 'सखियों का मेला' के नाम से जाना जाता है, जिसमें घूमने फिरने की इजाजत सिर्फ लड़कियों और महिलाओं को ही होती है. इस मेले में महिलाओं की पूरी दबंगई चलती है और पुरुषों को इस मेले में आने की भी मनाही होती है. लेकिन अगर कोई पुरुष गलती से दाखिल दाखिल हो भी जाता है तो उसकी शामत आ जाती है.

 
 
Don't Miss