Pics: डांस बार खुलने से खुश बालाएं

Pics: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मुंबई में खुलेंगे डांस बार

सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मुंबई में डांस बार खोलने की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि मुंबई में डांस बार खोले जा सकते हैं. इस फैसले के साथ महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि डांस बार बंद करने से उनकी रोजी रोटी खत्म हो जाएगी. याचिका को सही ठहराते हुए कोर्ट ने कहा कि अब डांस बार खोले जा सकते हैं. इससे पहले मामले में 12 अप्रैल 2006 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि डांस बार पर पाबंदी लगाना सही नहीं है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे ले लिया था और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया. गौरतलब है कि 2006 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री आर. आर. पाटिल ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के सभी डांस बारों पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बॉम्बे हाईकोर्ट अपने फैसले में सरकारी पाबंदी को निरस्त कर चुका है, लेकिन उस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

 
 
Don't Miss