- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- रुहेलों की धरती पर समाजवादी गर्जना

रैली के मद्देनजर बरेली समाजवादी रंग से सराबोर हो चुका है. सपा सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ ही पार्टी के अधिकतर सांसद व विधायक यहां डेरा डाल चुके हैं. इस रैली के बहाने बरेलीवासियों को विकास की कुछ सौगात मिलने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन इसे शासन स्तर से टाल दिया गया है. फिर भी यहां के लोगों में उम्मीद कायम है.
Don't Miss