- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- रुहेलों की धरती पर समाजवादी गर्जना

इनमें से फिलहाल बदायूं, शाहजहांपुर व नगीना सीट ही सपा के पास है. बरेली व मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसी तरह बरेली की आंवला सीट से भाजपा नेत्री मेनका गांधी तो पड़ोसी जिले पीलीभीत से उनके पुत्र वरुण गांधी सांसद हैं. संभल सीट पर बसपा काबिज है, तो रामपुर से कभी समाजवादी रही जयाप्रदा सांसद हैं. अमरोहा और बिजनौर सीटें राष्ट्रीय लोकदल के पास हैं. इन मण्डलों से अलग एटा लोकसभा सीट पर निर्दल कल्याण सिंह काबिज हैं जो इस समय भाजपा में हैं.
Don't Miss