नए अंदाज में सोनपुर मेला, अश्लीलता पर नज़र

अब नए अंदाज में सोनपुर मेला, अश्लीलता पर होगी नज़र

एशिया का सबसे पड़ा सोनपुर मेला मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार पर्यटन विभाग ने मेले की कमान संभाली है. सोनपुर के एतिहासिक मेले की विधिवत उद्घाटन मंगलवार शाम 3 बजे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सुशील कुमार पिंटू करेगे. विभाग ने दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इंपैक्ट कम्युनिकेशन को एक करोड़ बीस लाख के राजस्व करार पर मेले का प्रबंधन सौंपा है. मेला क्षेत्र में सारे स्टॉल आदि का काम यह कंपनी देखेगी. एक ही स्थल पर सुई से लेकर हाथी तक की बिक्री के लिए प्रसिद्ध सोनपुर मेले के लगातार बदले स्वरूप पर एक बार फिर जोरदार बहस छिड़ी हुई है. वर्षो बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, जब मेले की हृदय स्थली नखास क्षेत्र में जमीन खाली पड़ी हुई है. पर्यटन विभाग द्वारा मेले का दो जोनों में बांटा गया है. मेला क्षेत्र में सरकारी प्रदर्शनियां नखास के बजाय डाकबंगला क्षेत्र में लगाई जा रही हैं. नखास क्षेत्र में इम्पैक्ट कम्युनिकेशन के एक बड़े हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के 60 स्टॉल होंगे. मेले का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण कराने की व्यवस्था पहली बार की गई है, ताकि इसकी गतिविधियां पूरी दुनियॉ देख सके. हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला दशकों से राजस्व वसूली का एक बड़ा माध्यम बना हुआ है.

 
 
Don't Miss