महाकाल मंदिर में अखंड शिव तांडव

Photos: उज्जैन के महाकाल मंदिर में अखंड शिव तांडव

दुनिया की प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग के दरबार में मंगलवार को बच्चों ने अखंड शिव तांडव नृत्य शुरू किया. देश के कल्याण और शांति के लिए महाकाल मंदिर में रसराज प्रभात संस्थान के बच्चे मंगलवार को अखंड शिव तांडव नृत्य कर रहे हैं. मंगलवार को सुबह भस्म आरती के साथ नृत्य शुरू हुआ. घुंघरू की आवाज और ढोलक की थाप पर नंदी हाल में बच्चों ने नृत्य शुरू किया जो लगातार 18 घंटों तक चलेगा. यानी ये अखंड शिव तांडव, भस्म आरती से शयन आरती तक चलेगा. अखंड गणेश वंदना, शिवपंचाक्षर, विष्णु भजन के साथ शिव तांडव नृत्य के लिए इन छात्रों ने 30 दिनों तक अभ्यास किया है.

 
 
Don't Miss