राज बढ़ाएंगे हाथ तो उद्धव देंगे साथ!

राज दिल से बढ़ाएंगे हाथ तो उद्धव देंगे साथ!

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक साथ मिलकर शिवसेना की बागडोर संभाल सकते हैं. सामना में दिए इंटरव्यू में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती. इस बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि सियासत में अलग-अलग राह चुनने वाले उद्धव और राज ठाकरे साथ हो जाएंगे. शिव सेना के मुखपत्र सामना में तीन कड़ियों में दिए साक्षात्कार की दूसरी कड़ी बुधवार को प्रकाशित हुई है. उद्धव ने इसमें जो कुछ कहा है उससे साफ है कि राज अगर चाहें तो उन्हें हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं. उद्धव के मुताबिक, 'अगर कोई दिल से हमारे पास आता है तो मैं उसका स्वागत करूंगा.' इस साक्षात्कार में उद्धव ने ऐसी कई बातें कही हैं जिससे लगता है कि राज ठाकरे को लेकर उनका रुख नरम पड़ा है और अगर राज हाथ बढ़ाएं तो उद्धव उसे थाम सकते है. इंटरव्यू में उद्धव ने साफ किया कि शिवसेना में अभी दम बाकी है. इंटरव्यू में उद्धव ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर निशाना साधा है

 
 
Don't Miss