शीला ने समेटा बोरिया बिस्तर

PICS: शीला और उनके मंत्रियों ने समेटा बोरिया बिस्तर

हालांकि मुख्यमंत्री व मंत्री स्वयं सचिवालय स्थित अपने कक्षों में नहीं आये लेकिन उनके कुछ सिपहसालार दिन भर उनके कक्षों से उनका निजी सामान समेटते रहे. शाम तक मुख्यमंत्री के कक्ष सहित सभी मंत्रियों के कक्षों से उनका निजी सामान समेटा जा चुका था. चुनाव में सरकार के पतन के बाद मुख्यमंत्री व मंत्रियों के सिपहसालार आज दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कक्षों से उनका सामान समेटते दिखाई दिये.

 
 
Don't Miss