केरल में मंगलवार से 'शी टैक्सी' सेवा

केरल में मंगलवार से महिलाओं के लिए

केरल में मंगलवार से 'शी टैक्सी' सेवा शुरू होने वाली है जिसमें चालक भी महिलाएं होंगी और सवारी भी महिलाएं. 'शी टैक्सी' सेवा का उद्घाटन मंगलवार शाम साढ़े चार बजे पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री केएम मुनीर करेंगे. साथ ही समारोह में मंजू वारियर को इस सेवा का गुडविल एंबेसडर भी बनाया जाएगा. केरल सरकार की मदद से शुरू की जाने वाली शी टैक्सी की अवधारणा 'द जेंडर पार्क' से प्रेरित है जो राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के अधीन अंदर काम करने वाली संस्था है. विभाग के सहायक मुख्य सचिव केएम अब्राहम ने कहा कि हमारे देश में गाड़ी चलाना पुरुषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र रहा है. 'शी टैक्सी' निश्चित रूप से इस क्षेत्र में ज्यादा महिलाओं को आकर्षित करेगी और इससे वृहद स्तर पर हमारी परिवहन संस्कृति भी बदलेगी. अब्राहम ने बताया कि महिलाओं को हमेशा से सुरक्षित और जिम्मेदार चालक माना जाता है. जब सड़कों पर परिवहन सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो परिवहन की समस्याएं कम होंगी.

 
 
Don't Miss