रोहतक में आश्रम सील, प्रदर्शन जारी

Photos: रोहतक में सतलोक आश्रम सील, प्रदर्शन अब भी जारी

हरियाणा सरकार ने रोहतक के करौंथा गांव में स्वयंभू संत रामपाल के लगभग 3,000 अनुयायियों से विवादित सतलोक आश्रम खाली कराने के बाद बुधवार को उसे सील कर दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त करने से इनकार करते हुए आश्रम नष्ट करने की मांग की. रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा ने उस स्थल का दौरा किया जहां प्रदर्शनकारी धरना दे रहे हैं और उन्हें बताया कि आश्रम को खाली कराके जिला प्रशासन ने उसे सील कर दिया है. लेकिन आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता आचार्य बलदेव ने उनसे कहा कि वे संतुष्ट नहीं है और तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक आश्रम को नष्ट नहीं कर दिया जाता. आर्य समाज के कार्यकर्ताओं और रामपाल के अनुयायियों के बीच सतलोक आश्रम को लेकर विवाद चल रहा है. गत रविवार को यहां हिंसक झड़पों में तीन लोग मारे गए थे और 50 पुलिसकर्मियों समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. आर्य प्रतिनिधि सभा ने प्रोमिला के शव का तब तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जब तक झड़प के संबंध में गिरफ्तार किए गए उनके नेताओं को रिहा नहीं कर दिया जाता. झड़प के दौरान प्रोमिला की मौत हो गई थी. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संत रामपाल के अनुयायियों से आश्रम खाली करा लिया गया है और अब वहां शांति है.’’

 
 
Don't Miss