'बच भी गई तो जिंदगी भर खा नहीं पाएगी'

दिल्ली गैंगरेपः मिला जिंदगी भर का दर्द, बच भी गई तो उम्र भर खा नहीं पाएगी

सफदरजंग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही लड़की की मां इलाज के लिए विदेश भेजने की मांग कर रही हैं. इस बेटी पर पूरी फैमिली की उम्मीदें टिकी हैं. परिवार पूरी तरह इस पर निर्भर है. बेटी की हालत देख कर मां-बाप बुरी तरह टूट चुके हैं. बिलखती मां ने मांग की है कि किसी भी हालत में बेटी को बचाया जाए.

 
 
Don't Miss