'बच भी गई तो जिंदगी भर खा नहीं पाएगी'

दिल्ली गैंगरेपः मिला जिंदगी भर का दर्द, बच भी गई तो उम्र भर खा नहीं पाएगी

सफदरजंग अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार दिल्ली गैंगरेप की शिकार लड़की की हालत अभी स्थिर है लेकिन खतरे से बाहर नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित खुद से सांस लेने की कोशिश कर रही है , लेकिन उसे वेंटीलेटर से हटाया नहीं गया है. डॉक्टर ने बताया पीड़ित लड़की ने लिखकर दिया है कि आरोपियों को पकड़ा जाए. लड़की पूरे होश में है और लिख-लिख कर अपनी व्यथा बता रही है लेकिन बीच बीच में उसके होश कम हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लड़की बहुत बहादुर है लड़ रही है लेकिन हालत बहुत ठीक नहीं है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो लड़की को विदेश भेजा जा सकता है. घटना को सबसे भयावह घटनाओं में से एक करार देते हुए डॉक्टरों ने कहा कि युवती की आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे गैंगरीन होने का खतरा था और इसलिए उसे निकालना पड़ा. जैसा कि डॉक्टर्स ने बुधवार को कहा था उनका कहना है कि अगर वह बच भी जाती है तो उसे ताउम्र खाना खाने में दिक्‍कत होगी. पूरा देश उस लड़की की जिंदगी के लिए दुआ मांग रहा है, वहीं युवती के जीने की ललक को देख डॉक्टर भी दंग हैं. उसका इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील जैन कहते हैं, जिस स्थिति से वह गुजर रही है और जो पीड़ा उसे है, ऐसा मामला रेयर देखने को मिलता है. लेकिन उसकी हिम्मत और मजबूत मानसिकता यह दर्शाती है जिंदगी के प्रति वह कितनी सजीव है.

 
 
Don't Miss