उत्तर प्रदेश बाढ़ से बेहाल

Photos: उत्तर प्रदेश बाढ़ से बेहाल, अब तक 105 मौत

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई नदियां उफान पर हैं. बरसात शुरू होने से अब तक मरने वालों की संख्या 105 पहुंच गई है. प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, मुजफ्फरपुर, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, समेत कई जिले बाढ़ से बेहाल हैं. कई नदियों का जलस्तर घट रहा है लेकिन शारदा और घाघरा अब भी कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लखीमपुर खीरी में पलिया ब्रिज पर शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यहां 134 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सीतापुर में बहने वाले चौका और घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन कई गांवों में कटान जारी है. बहराइच और बाराबंकी में एल्गिन ब्रिज पर घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

 
 
Don't Miss