स्वीपर की बेटी बनी मंत्री

PICS: मेहनत लाई रंग, स्वीपर की बेटी राखी बिड़ला बनी दिल्ली की मंत्री

कक्षा दसवीं का प्रमाणपत्र तैयार करते समय राखी के अध्यापक ने गलती से उनके वास्तविक उपनाम बिड़लान की जगह बिड़ला लिख दिया.उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 51,150 रपये की संपत्ति की घोषणा की है. उनका परिवार पिछली चार पीढ़ियों से समाजसेवा से जुड़ा रहा . उनके परदादा और फिर उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे.

 
 
Don't Miss