किडनी खराब, लेकिन 12वीं में टॉप

हर तीन दिन पर प्रखर का होता है डायलिसिस, फिर भी 12वीं में टॉप

अगर लक्ष्य को हासिल करने के लिए मन से मेहनत की जाए तो मुसीबतें भी कामयाब होने से नहीं डिगा सकती. जयपुर के प्रखर ने ऐसा ही कर दिखाया हैं. प्रखर की दोनों किडनीयां खराब हैं और हर तीन दिन पर प्रखर का डायलिसिस होता है. अब तक सौ बार प्रखर डायलिसिस करा चुका है. इतनी परेशानी के बाद भी प्रखर ने बारहवीं की साइंस परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है. हैरानी की बात तो ये है कि परीक्षा के दौरान भी प्रखर को तीन बार डायलिसिस कराना पड़ा. प्रखर की इच्छा है कि वो जिंदगी से जंग लड़कर एक अच्छा इंजीनियर बने और देश की सेवा करे.

 
 
Don't Miss