रेगिस्तान का जहाज बनेगा राजस्थान की धरोहर!

PICS: रेगिस्तान के जहाज

राजस्थान सरकार प्रदेश में तेजी से घटती ऊंटों की संख्या पर लगाम लगाने के लिये रेगिस्तान के जहाज को राज्य की धरोहर का दर्जा दिलाने और इसकी हत्या करने वाले को सजा के प्रावधान के लिये एक प्रारूप तैयार कर रही है. राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि ऊंट राजस्थान की पहचान है और इसके संरक्षण के लिये सरकार हर स्तर पर प्रयास करेगी. ऊंट को राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और उसके संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिये हरसंभव कदम उठायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में तेजी से घटती ऊंटों की संख्या पर गहरी चिंता जताई थी और इसके संरक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिये थे.

 
 
Don't Miss