रेगिस्तान का जहाज बनेगा राजस्थान की धरोहर!

PICS: रेगिस्तान के जहाज

उन्होंने कहा कि राज्य में 2007 में ऊंटों की संख्या चार लाख बाईस हजार थी जो अब घटकर दो लाख रह गई है. इस घटती संख्या पर अकुंश लगाने और संरक्षण के लिये के लिये ऊंट को राजकीय धरोहर घोषित कर इसकी हत्या करने वालों को सजा के प्रावधान के लिए एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है. सरकार ऊंट की प्रदेश से बाहर निकासी पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है.

 
 
Don't Miss