- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- 'राहुल को पीएम पद से गुरेज नहीं'

आगामी 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में दीक्षित ने कहा कि उन्हें चौथी बार जबरदस्त जीत की उम्मीद है क्योंकि दिल्ली की जनता पिछले 15 साल में उनकी सरकार के किये अच्छे कार्यों से वाकिफ है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ चुनाव में उतर रही हूं. हमें लगता है कि बहुमत हासिल करेंगे’’. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में त्रिशंकु विधानसभा के पूर्वानुमानों की संभावना को खारिज करते हुए शीला ने कहा कि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग स्थिर सरकार चाहेंगे और वे एक स्थिर और अस्थिर सरकार के बीच का अंतर समझते हैं. मैं त्रिशंकु विधानसभा नहीं देखती’’.
Don't Miss