धमाके पर राजनीति ठीक नहीं: राजनाथ

PICS: दर्शनों के लिए खुला महाबोधि मंदिर, राजनाथ-जेटली ने लिया जायजा

मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अरुण जेटली ने गया में महाबोधि मंदिर का जायजा लिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राज्यसभा में पार्टी के नेता अरूण जेटली केंद्र सरकार पर बरसे लेकिन बिहार की नीतीश सरकार के प्रति उनका रुख नरम दिखा. राजनाथ सिंह ने बोधगया में विस्फोट स्थलों का निरीक्षण और महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में जाकर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा की ओर से इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हैं और पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह इस अंतरराष्टीय बौद्ध केंद्र की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंधन करे. राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार को यहां हमले को लेकर आठ-नौ महीने खुफिया सूचना मिली थी लेकिन जो खास खुफिया जानकारी मिलनी थी वह शायद न मिली हो. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़नी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत में स्लीपर मॉड्यूलों की पहचान की जानी चाहिए. उन्होंने इन धमाकों पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करने की बात भी कही. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे.

 
 
Don't Miss