तिरूमाला पर बस सेवा बंद, तीर्थयात्री परेशान

 तिरूमाला पर बस सेवा बंद, तीर्थयात्री परेशान

आंध्रप्रदेश से तेलंगाना को अलग करने के केंद्र सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए ट्रांसपोर्ट संगठनों द्वारा बुलाई गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पिछले तीन दशकों में पहली बार भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर सरकारी एपीएसआरटीसी की बसें नहीं चलीं. मंदिर सूत्रों ने बताया कि तिरूमाला और तिरूपति के बीच चलने वाली लगभग 500 बसें मंगलवार को सड़कों से नदारद रहीं. 14 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत एन टी रामा राव को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन के बाद से यह पहली बार है जब पहाड़ी मार्ग की सेवाएं बाधित हुई हों.

 
 
Don't Miss