मोदी की रैली के लिए 126 नाव

 मोदी की

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना में होने वाली हुंकार रैली की सफलता के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. भाजपा 27 अक्टूबर को गांधी मैदान में लाखों लोगों के जुटने का दावा भले ही कर रही है लेकिन उसे अंदर ही अंदर ये डर भी सता रहा है कि अगर सरकारी तंत्र ने जरा भी लापरवाही की तो ये रैली फ्लॉप साबित हो सकती है. दरअसल पटना तीन ओर से नदियों से घिरा है और पटना पहुंचने के लिए बने महात्मा गांधी सेतु पर अगर हल्का भी ट्रैफिक जाम हो गया तो फिर रैली स्थल तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. शायद यही कारण है कि भाजपा नेता शहनवाज हुसैन को ये कहना पड़ा कि जरूरत पड़ी तो भाजपा कार्यकर्ता गंगा में तैरकर भी रैली में पहुंचेंगे. इन्हीं स्थितियों के मद्देनजर भाजपा ने 126 नावों का इंतज़ाम किया है ताकि जाम की स्थिति में लोग नाव से नदी पार कर रैली स्थल पर पहुंच सकें. इसके अलावा पुलों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए 30 क्रेन का भी इंतज़ाम किया गया है.

 
 
Don't Miss