आखिर क्या है खजाने का सच?

 आखिर क्या है उन्नाव के खजाने का सच?

कभी केन्द्र सरकार से समझौता होने की बात कह कर बाद में उससे मुकर जाने वाले बाबा ओम के बयान संत शोभन की अभी तक स्थापित प्रतिष्ठा के विपरीत ही रहे है. कभी मीडिया को आश्रम में खजाना दिखाने की बात कहते हुए सुबह तीन बजे मीडिया को बुलाकर मुकर जाने वाले स्वामी ओम के बयानों पर यहां के लोग क्षुब्ध नजर आते दिखने लगे है.

 
 
Don't Miss