'खजाने की खोज' हिट या फ्लॉप

एक संत के सपने के बाद उत्तर प्रदेश में उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गांव में उठे कुदाल, फावड़े क्या महल परिसर के गर्भ से सोना निकाल पाएंगे? ... और अगर हां तो कब? डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के महल परिसर में हजार टन सोने की खोज जारी है. शहीद राजा राव रामबक्श सिंह के खंडहर हो चुके महल में हजार टन सोने के दबे होने की संभावना के बारे में संत शोभन सरकार ने सपना देखा था, जिसके बाद शुरू हुई खुदाई बुधवार को एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर से शुरू हो गयी. उपजिलाधिकारी विजयशंकर दुबे ने बताया है कि डौंडियाखेडा गांव में एएसआई टीम ने एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को खुदाई फिर से शुरू कर दी और 25 सेंटीमीटर खुदाई हुई. इस तरह अब तक कुल दो मीटर 17 सेंटीमीटर खुदाई हो चुकी है और उसमें एक लोहे की कील, कुछ टूटी चूड़ियां और टूटे हुए मिट्टी के बरतन मिले हैं.

 
 
Don't Miss