खजाने की खोज, नतीजा 'शून्य'!

 डौंडियाखेड़ा में खजाने की खोज जारी, अब तक का नतीजा

उत्तरप्रदेश के उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले से अब तक कुछ खास नहीं मिला है, लेकिन खुदाई जारी है. शहीद राजा राव रामबक्श सिंह के खंडहर हो चुके महल में हजार टन सोने के दबे होने की संभावना के बारे में संत शोभन सरकार ने सपना देखा था, जिसके बाद शुरू हुई खुदाई का शनिवार को नवां दिन है. बुधवार को मजदूरों-कर्मचारियों को मिली एक दिन की छुट्टी को छोड़कर कुल सात दिन खुदाई हो चुकी है और शनिवार को नवें दिन खुदाई जारी है. लेकिन अब तक का नतीजा सिफर ही रहा है. सोने का दूर-दूर तक सुराग नहीं लगा है. तो क्या सोना मिलने का सपना टूट चुका है?

 
 
Don't Miss