खजाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार!

 उन्नाव में तीन दिन बंद रहेगी खुदाई, फिर शुरू होगी खजाने की खोज

उन्होंने कहा, "एएसआई दावा कर रही है कि डौडियाखेड़ा में हो रही खुदाई उसके प्रोजेक्ट का हिस्सा है. तो मेरी पहल के बाद ही खुदाई क्यों शुरू हुयी? खुदाई शुरू कराने से पहले अधिकारियों ने मुझसे किला स्थल पर पूजा भी करवाई मगर खुदाई के दौरान मेरा प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया."

 
 
Don't Miss