खजाना मिलने की फिर जगी उम्मीद

 उन्नाव में खुदाई में मिले बाण, फिर जगी खजाना मिलने की उम्मीद

उन्नाव के डौड़ियाखेड़ा में खुदाई के दौरान बाण का आगे का हिस्सा मिलने से उत्साह का संचार हुआ है. मिट्टी के टूटे बर्तन आदि मिलने के सिलसिले में बाण का मिलना खुदाई की सार्थकता पर उठ रहे सवालों की धार कम करता नजर आया. मंगलवार को 15 श्रमिकों के फावड़ों और कुदालों ने दूसरे ब्लॉक में 1.10 मीटर धरती बेधने में सफलता पाई. इसमें खुदाई 15 फीट के आस-पास हो चुकी है. सोमवार साप्ताहिक अवकाश के बाद शुरू हुई खुदाई में शुरू में मिट्टी के टूटे बर्तन और कांच के टुकड़े ही मिले. तभी अचानक धनुष के बाण का अगला हिस्सा मिला, इसे पुरातात्विक नजरिये से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दूसरे ब्लॉक में अब तक हुई 5.10 मीटर खुदाई में मंगलवार को मिले बाण के अग्रभाग के अलावा पुरातात्विक नजरिये से अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे लाखों के सरकारी खर्च का औचित्य सही ठहरता हो. आम आदमी का ध्यान सोने के खजाने पर अटका है.

 
 
Don't Miss