खजाना मिलने की फिर जगी उम्मीद

 उन्नाव में खुदाई में मिले बाण, फिर जगी खजाना मिलने की उम्मीद

इतना ही नहीं वहां स्थित शिव मंदिर को भी केन्द्र बिन्दु बनाकर दोबारा भी नक्शा तैयार किया गया था. जिसको दिल्ली भेजने की बात भी अधिकारियों ने कही थी. तभी से राजा राव राम बक्श सिंह का यह किला संरक्षित इमारतों में शामिल होने की राह पर चलता दिखा था. मगर अधिकारियों के यह बयान अब इन उम्मीदों को लगभग खत्म से करते है.

 
 
Don't Miss