खजाने से टकरायीं कुदालें!

 सोने के खजाने के करीब, चट्टाननुमा सतह से टकरायीं कुदालें!

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में राजा राव राम बक्स सिंह के किला परिसर में सोने के खजाने पर पड़ा रहस्य का आवरण मंगलवार को और गहरा गया. खुदाई के 12वें दिन मजदूरों की कुदालें चट्टाननुमा सतह से टकरायीं. चट्टान जैसी सख्त सतह मिलने के बाद खुदाई का रुख भी मोड़ दिया गया. चट्टान को लेकर संतश्री शोभन सरकार की मानें तो यह उस तहखाने की छत है जहां महाखजाना है. दूसरी ओर इस चट्टान के बाद जमीन से पानी निकलने की संभावना के मद्देनजर खुदाई का रुख मोड़ा गया है. संतश्री के शिष्य स्वामी ओम जी ने तो दावा किया है कि प्रशासन में साहस हो तो वह तहखाने की छत तोड़कर खजाना निकाल ले.

 
 
Don't Miss