PICS:भगवान ने दिया कानूनी नोटिस

PICS & Video: अनोखा मामला, भगवान महावीर ने दिया कानूनी नोटिस

उन्होंने कहा कि इस सूचना पत्र में भगवान महावीर के अस्तित्व से संबंधित स्थानों की तीन समस्याओं का निराकण करने का आग्रह किया गया है. इनमें कहा गया है कि तीर्थकर महावीर के 2500वें निर्वाण महोत्सव पर राज्य शासन ने वर्ष 1973 में खंडवा के घंटाघर पार्क में जय स्तंभ स्थापित किया था. जिस पर चारों और जैन धर्म के मंत्र लिखे हुए हैं. पार्क का रखरखाव नहीं होने से पार्क उजाड़ हो गया और स्तंभ से कुछ दूरी पर दोनों ओर निगम ने दो सुलभ शौचालय बना दिए हैं. जिससे स्थान की पवित्रता भंग होती है.

 
 
Don't Miss