'खजानों की रक्षा अदृश्य शक्तियां करती हैं'

संरक्षित खजानों की रक्षा अदृश्य शक्तियां करती हैं: गोपाल महाराज

गोपाल स्वामी ने कहा, कि जब संत शोभन सरकार ने दावा किया था कि सरकार हारी माने और खुदाई का जिम्मा मेरे हवाले करे हम 48 घन्टे में स्वर्ण भण्डार सरकार को उस शर्त पर सौंपेंगे जब वह इसे रिजर्व बैंक में रखने को कहे और हुआ भी यही डौडियाखेड़ा में खजाने की तलाश में खुदाई करने वाली एएसआई की टीम अपने हाथ खड़े कर वापस जब लौट चुकी तब शोभन सरकार ने 21 नवम्बर को स्वयं उस खजाने को जनता के सामने लाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें प्रशासन ने कानूनी बाध्यता का हवाला देते हुए रोक दिया गया.

 
 
Don't Miss