पन्ना ने कायम की नई मिसाल

PICS: पन्ना टाइगर रिजर्व ने कायम की नई मिसाल, चार साल में शून्य से 23 हुए बाघ

वन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का लिंगानुपात असंतुलित हो गया है. पार्क में जन्मे बाघों में नर बाघ अधिक हो गए हैं और इसे संतुलित करने के लिये अन्य क्षेत्रों से यहां दो बाघिन को लाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पार्क प्रबंधन ने कुछ नर बाघ को यहां से बाहर ले जाने की अनुमति भी प्राप्त कर ली है. बाघ पुनर्स्थापना योजना के प्रथम चरण के प्राप्त अनुभव के आधार पर द्वितीय चरण की योजना बनाई गई है.

 
 
Don't Miss