यहां मिलेगा मछली का अचार

PICS: स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में खाइये मछली का अचार, प्याज-लहसुन की खीर

दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लजीज और चटपटे खाने के शौकीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है, जहां स्ट्रीट फूड फेस्टिवल शुरू हुआ है. 22 दिसम्बर तक चलने वाले तीसरे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में पटना का मशहूर लिट्टी चोखा, हैदराबादी मटन-चिकन बिरयानी, पटियाला की मक्के की रोटी सरसों के साग के साथ-साथ ओडिशा का लौब्स्टर, क्रैब, चिकन, मछली का अचार और प्याज-लहसुन की खीर जैसे देश भर के लजीज और लाजवाब व्यंजन एक ही जगह मिलेंगे. ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया नासवी’ की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में पहली बार पूर्वोत्तर के सिक्किम, असम और मेघालय जैसे प्रांतों का थुपका, मोमोज और चिली चिकन का देसी स्वाद मिलेगा. फेस्टिवल दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस बार का शीर्षक ‘स्वाद’ है.

 
 
Don't Miss